Sirsa News: ऑटो मार्केट के व्यापारियों को ब्याज सहित मिलेगा पैसा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा


संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। ऑटो मार्केट के व्यापारियों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। ऑटो मार्केट के व्यापारियों की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रमुखता से लेते हुए समाधान करने के अधिकारियों को आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1997-98 में ऑटो मार्केट सिरसा से ली गई 70 लाख रुपये की राशि बैंक ब्याज सहित लौटाई जाएगी। ऑटो मार्केट में दुकानें, पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन, रेस्टोरेंट आदि के लिए निर्धारित भूमि अलाॅट करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में 7 करोड़ की लागत से 210 नई दुकानों का निर्माण करवाकर नीलामी के माध्यम से इन दुकानों को अलाट किया जाएगा। ये दुकानें केवल उन्हीं लोगों को वितरित की जाएंगी, जो लोग इसी सेक्टर से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में निर्धारित पेट्रोल पंप की जमीन पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए जल्द ही नीलामी करवाई जाएगी। इसका मिनिमम बेस प्राइस 9 करोड़ रुपये रखा जाएगा। ऑटो मार्केट में दो सर्विस स्टेशन और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। इस भूमि को भी नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में नगर परिषद द्वारा लगभग एक एकड़ भूमि पर 36 दुकानें बनाई गई हैं, जिन्हें कलेक्टर रेट के हिसाब से ऑटो मार्केट को ट्रांसफर किया जाएगा

मार्केटिंग बोर्ड के अधीन होंगे अनाज मंडी के सभी विकास कार्य, नहीं काटने होंगे चक्कर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढ़तियों की मांग पर अनाज मंडी में होने वाले विकास व मरम्मत कार्य मार्केटिंग बोर्ड की अधीन कर दिए हैं। मंडी में सीवरेज, सफाई सहित अन्य हर प्रकार की समस्या का हल मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से किया जाएगा। रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल अनाज मंडी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने खरीद के संबंध में जानकारी ली। आढ़ती एसोसिएशन मनोहर लाल मेहता ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए मांग रखी की मंडी में सीवरेज सहित अन्य कई प्रकार की समस्या है। इसके कारण उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर चक्कर काटने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी मांग पूरी कर दी।

सेवाओं के बदले आढ़तियों को देना होगा सर्विस चार्ज

मुख्यमंत्री ने आढ़तियों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की ओर से ओर से मंडी में सभी प्रकार की सेवाएं दी जाएंगी। जिसके लिए आढ़तियों को कुछ सर्विस चार्ज जमा करवाना होगा। सर्विस चार्ज से ही सीवरेज सहित अन्य व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला को वह इस व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए कहेंगे।

मार्केट कमेटी सचिव से लाइसेंस की समय अवधि कम होने का पूछा कारण

आढ़तियों ने लाइसेंस को हर वर्ष बढ़ाने पर कहा कि लाइसेंस लंबे समय के लिए जारी किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मार्केट कमेटी सचिव से पूछा की कमेटी ने आढ़तियों के लाइसेंस को एक वर्ष के लिए क्यों बढ़ाया जाता है, इसे अधिक समय के लिए क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा। इस पर सचिव ने कहा कि नियमों के कारण वह तीन वर्ष के लिए ही लाइसेंस को रिन्यू कर सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने नियम पूछा तो सचिव इस का जवाब नहीं दे पाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विचार करने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *