– कभी पंक्चर तो कभी मोबिल ऑयल के बहाने उड़ा रहे सामान
– एक सप्ताह में तीन वारदात, भाजपा एमएलसी भी बनीं निशाना
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। कार लेकर शहर से गुजर रहे हैं तो ध्यान रखिएगा आप बदमाशों के निशाने पर है। शीशे पर ठक..ठक करने वाले भी आपको निशाना बना सकते हैं। कभी मोबिल ऑयल तो कभी पंक्चर होने पर मदद की बात करने वाले यह बदमाश मौका लगते ही आपका कीमती सामान साफ कर देते हैं।
एक सप्ताह में तीन बड़े मामले सामने आए हैं। शहर के बीच भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा की कार से कीमती सामान चुरा लिया गया। पुलिस के हाथ अभी बदमाशों तक नहीं पहुंचे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है। एक भी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।
केस नंबर-1
भाजपा एमएलसी की कार बनी निशाना
भाजपा एमएलसी वंदना वर्मा व उनके पति मुदित वर्मा एक सप्ताह पहले कार में सवार होकर चौधरी चरण सिंह मार्केट में आए थे। उनकी कार के चालक को दो युवकों ने आकर बताया था कि कार से मोबिल ऑयल टपक रहा है। दोनों युवक चालक को उलझा कर कार की सीट पर रखे दो बैग चोरी कर ले गए थे। बैग में एमएलसी का सदस्य परिचय पत्र व हजारों रुपये नगद व अन्य सामान रखा था। सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। दोनों बैग नाटकीय अंदाज में मिल गए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस तलाश नहीं कर सकी है।
केस नंबर-2
वहलना में कार को बनाया निशाना
तितावी के गांव मुरादपुरा के मूल निवासी और वर्तमान में दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र के विहार निवासी सेवानिवृत फौजी सत्यदेव सिंह अपनी लग्जरी कार में तीन दिन पहले पैतृक गांव मुरादपुरा जा रहे थे। वहलना चौक से शामली रोड बाईपास की ओर मुड़े तभी कुछ ही दूरी पर उन्हें कार के टायर में पंक्चर होने का आभास हुआ। वह अपनी कार को लाॅक कर एक दुकान के सामने खड़ी कर पंक्चर लगाने वाले मिस्त्री की तलाश में चले गए। वापस लौटने पर उन्हें कार का शीशा टूटा व कार में रखा बैग गायब मिला। बैग में 50 हजार रुपये नकद, राइफल का लाइसेंस, छह बैंकों की चेक बुक, पैन ड्राइव, डिजीटल सिग्नेचर मशीन, कीमती कागजात व उनका पूर्व सैनिक का परिचय पत्र रखा था। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी फरार है।
केस नंबर-3
एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनपी सिंह रोहाना टोल से अपनी लग्जरी कार से तीन दिन पहले मेरठ जा रहे थे। बेगराजपुर के पास मेला के कारण हाईवे पर जाम लगने पर कार को रोकना पड़ा था। तभी उनकी कार के आगे इंजन ऑयल डाल दिया और एक युवक ने कार चालक को कार से मोबिल ऑयल टपकने की जानकारी दी। चालक व एनपी सिंह कार से उतरकर देखने लगे, इसी दौरान एक युवक ने आकर मैकेनिक बुलाकर लाने की बात की। दोनों को बातों में उलझा कर कार में रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में 50 हजार की नकदी, एप्पल का एयरपोर्ट, वायरलैस चार्जर, एटीएम, डेबिट कार्ड, कंपनी के जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी फरार है।
— कोट
पुलिस ने बनाई तीन टीम
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि तीन टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच जाएंगे।