Noida News: कार सवार बदमाशों ने कंपनी के जीएम से ज्वेलरी व एक लाख लूटे


कार सवार बदमाशों ने कंपनी के जीएम से ज्वेलरी व एक लाख रुपये लूटे

– कार से टक्कर मारने के बाद की वारदात, फायरिंग करने का भी आरोप, कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

माई सिटी रिपोर्टर

नोएडा। कार सवार बदमाशों ने एफएनजी रोड पर डिक्सन कंपनी के जीएम के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये व ज्वेलरी लूट ली। बदमाशों ने जीएम की कार में पहले टक्कर मारी फिर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। हालांकि कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-68 स्थित डिक्सन कंपनी के जनरल मैनेजर धनेंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 26 अक्तूबर की शाम अपनी कार से घर जा रहे थे। जब वह एफएनजी रोड पर पहुंचे तब कार सवार बदमाशों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। तभी बदमाशों ने मारपीट कर उनसे एक लाख रुपये और ज्वेलरी लूट ली। जब जीएम ने विरोध किया तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद जब उन्होंने शोर मचाया, तब कुछ लोग वहां पहुंच गए लेकिन बदमाश भाग निकले। इस दौरान पीड़ित जीएम ने बदमाशों की कार की फोटो खींच ली। जिसमें कार का नंबर भी है। बदमाश लाल रंग की टीयूवी गाड़ी में आए थे। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस बता रही दुर्घटना

कोतवाली सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह का कहना है कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में जब जांच की गई तब मामला दुर्घटना का निकला। मामले में कार सवार लवीश व आर्यन को गिरफ्तार किया गया है। लूट की घटना जांच में सामने नहीं आई है। अब लूट की धारा को तरमीम किया जाएगा।

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि इस घटना के बाद वह जब राईस पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र की घटना होने से मना करते हुए उनकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद वहां से वह कोतवाली सेक्टर-113 पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *