कुठौंद (जालौन)। पीईटी की परीक्षा देकर आगरा से लौट रहे युवकों की कार बेकाबू होकर खंदक में गिर गई। इससे कार में आग लग गई, जिससे कार सवार पांच लोग झुलस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको सीएचसी पहुंचाया। एक की गंभीर हालत होने पर उसे झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। कार पूरी तरह जल गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी मोहित बाथम (40) शनिवार को आगरा से पीईटी की परीक्षा के बाद कार से छोटे भाई सुमित बाथम (25), गिरथान निवासी मुनीश श्रीवास्तव (26), शहर के बजरिया निवासी अशरफ (25) असैा झांसी जिले के गुरसरायं निवासी महेंद्र निरंजन (28) को लेकर शनिवार की रात लौट रहे थे। कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया हाईवे स्थित हदरुख के पास कार बेकाबू होकर खंदक में गिर गई। इससे कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन सभी लोग झुलस गए। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। मुनीश की हालत गंभीर देख उसे झांसी के लिए रेफर कर दिया।
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
कार में आग लगने की जानकारी होते ही वहां भीड़ जमा होने लगी। इस पर कुछ लोगों ने फोन पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की जानकारी दी, लेकिन फायर टीम नहीं पहुंची। इस कारण कार पूरी तरह से जल गई। लोगों का कहना है कि अगर फायर टीम समय रहते पहुंच जाती तो शायद कार कुछ बच जाती। करीब दो घंटे तक कार जलती रही।