अम्बाला40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बाला | एमडीडी ऑफ इंडिया अम्बाला, जिला युवा विकास संगठन व गांव आनंदपुर जलबेहड़ा के लोगों के संयुक्त तत्वावधान में गांव में किक्रेट टूर्नामेंट कराया गया। गांव जलबेहड़ा से 4 टीमें व मटेड़ी शेखां, उगाड़ा बाड़ा गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच की बेटी मनरीत कौर ने किया। मुख्यातिथि परमजीत सिंह बडोला ने कहा कि युवा राष्ट्र की धरोहर हैं। युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बराबर हिस्सा लेना चाहिए। प्रतियोगिता में गांव जलबेहड़ा की टीम विजयी रही व हेमंत धारीवाल मैन ऑफ द मैच रहे। सरपंच प्रतिनिधि गुरचरण सिंह ने पहले स्थान पर आने वाली टीम को 2100 रुपए व दूसरे स्थान वाली टीम को 1100 रुपए देकर सम्मानित किया। टीमों को स्पोर्ट्स किट भी दी गई। इस अवसर पर पवन कुमार पंच, गुरध्यान सिंह पंच, सतीश कुमार एडवोकेट, रंजीत सिंह, बलराम, नेकराम, राजेश, भूषण कुमार, अजय, रूबल, नीरज, हकम, हरदीप सिंह व लवली मौजूद थे।