WC LIVE: श्रीलंका-अफगानिस्तान की टक्कर, सेमीफाइनल के लिए जीत जरूरी


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाए रखने के लिहाज से ये मैच बेहद अहम है. दोनों ही टीमों ने अपने 5 में से दो मैच जीते हैं और दोनों के 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें और अफगानिस्तान 7वें स्थान पायदान पर है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए जीत जरूरी है.

अगर अफगानिस्तान और श्रीलंका अपने आखिरी 4 में से तीन मैच जीतते हैं तो दोनों टीमों के 10 अंक हो जाएंगे. ऐसे में इनके पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि, अफगानिस्तान को बाकी बचे 4 मैच में से दो में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना करना है जबकि श्रीलंका को भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ना है.

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे में श्रीलंका का ही पलड़ा भारी रहा है. श्रीलंका ने पांच में से 4 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 में अपना पिछला मुकाबला जीता है. श्रीलंका ने जहां इंग्लैंड को हराया था तो वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर उलटफेर किया था. अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और पुणे के विकेट से स्पिनर को मदद मिल सकती है. हालांकि, शाम के वक्त में ओस का असर हो सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पाथुम निसंका, कुशल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिता, दुश्मंता चमीरा, दिलशान मधुशनका.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी.

अधिक पढ़ें …


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *