Cricket
oi-Naveen Sharma
Shoaib
Akhtar
on
England:
लखनऊ
में
रविवार
को
वर्ल्ड
कप
का
एकतरफा
मुकाबला
देखने
को
मिला।
भारत
और
इंग्लैंड
के
बीच
कम
स्कोरिंग
मैच
टक्कर
का
नहीं
हुआ।
भारतीय
टीम
ने
इस
मुकाबले
में
इंग्लैंड
को
आसानी
से
हराया।
टीम
इंडिया
ने
100
रनों
के
बड़े
अंतर
से
इंग्लिश
टीम
को
पराजित
कर
दिया।
मुकाबले
के
बाद
पाकिस्तान
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
शोएब
अख्तर
ने
विश्लेषण
करते
हुए
इंग्लैंड
टीम
को
सलाह
दी।
अख्तर
ने
इंग्लैंड
के
बैजबॉल
क्रिकेट
को
लेकर
भी
एक
अहम
प्रतिक्रिया
दी।
अख्तर
ने
कहा
कि
वनडे
क्रिकेट
में
टी20
खेलने
से
काम
नहीं
चलने
वाला
है।
अख्तर
ने
अपने
यूट्यूब
पर
कहा
कि
इंग्लैंड
की
टीम
वनडे
में
टी20
की
मानसिकता
लेकर
आ
गई
है।
वनडे
को
इसके
हिसाब
से
खेलना
होगा,
टी20
की
तरह
खेलने
से
इसमें
कौन
टिकेगा,
एंकर
करेगा
और
फिनिश
करेगा।
इन
सब
बातों
को
देखना
होगा।
अख्तर
ने
यह
भी
कहा
कि
टेस्ट
मैच
में
बैजबॉल
क्रिकेट
ठीक
है
लेकिन
वनडे
में
यह
नहीं
चलेगा।
पूर्व
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
ने
यह
भी
कहा
कि
डिफेंडिंग
चैम्पियन
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
हो
गई,
यह
निराश
करने
वाली
बात
है।
भारतीय
टीम
ने
बुरी
तरह
से
फेंटा
लगाया
है।
टीम
इंडिया
के
सामने
इंग्लैंड
को
करारी
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
ते20
वाली
मानसिकता
के
कारण
यह
टीम
बाहर
हो
गई।
World
Cup:
हार्दिक
पांड्या
कब
करेंगे
टीम
में
वापसी?
भारत
के
लिए
चिंताजनक
खबर
सामने
आई
गौरतलब
है
कि
भारत
के
खिलाफ
मैच
में
इंग्लैंड
के
गेंदबाजों
का
काम
अच्छा
था
लेकिन
बल्लेबाज
कुछ
खास
नहीं
कर
पाए।
टीम
इंडिया
का
स्कोर
9
विकेट
पर
229
रन
था।
ऐसे
में
लग
रहा
था
कि
यह
मुकाबला
रोमांचक
होगा
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ
और
इंग्लिश
टीम
बिखर
गई।
England
has
been
a
big
surprise
package
this
World
Cup.
Just
not
in
the
way
they
may
have
wanted
to
be.#INDvsENG
pic.twitter.com/6Itp721pDQ—
Shoaib
Akhtar
(@shoaib100mph)October
29,
2023
इंग्लैंड
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
लिगिंगस्टोन
थे।
वह
27
रन
बनाने
में
सफल
रहे।
अन्य
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे
और
पूरी
टीम
129
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
टीम
इंडिया
के
लिए
शमी
ने
सबसे
ज्यादा
4
विकेट
अपने
नाम
किये।
बुमराह
को
3
विकेट
मिले।
English summary
India vs England: bazball is okay in test cricket not in one day shoaib akhtar