एकदिवसीय विश्वकप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट के लचर प्रदर्शन की गाज गिरनी शुरु हो चुकी है। इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 में से 4 मैच हार चुकी है और सिर्फ नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हरा पाई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम की खासी आलोचना की जा रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान जब स्वदेश लौटेगी तो कप्तान बाबर आजम को भी कप्तानी पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फिटनेस और फील्डिंग की पूर्व क्रिकेटरों ने भी खासी आलोचना की थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी बहुत डॉट गेंदें खेली। पाकिस्तान के बल्लेबाज सिर्फ 2 छक्के पॉवरप्ले में लगा पाए हैं। नसीम शाह के ना होने से पाक की गेंदबाजी जो मजबूती मानी जा रही थी कमजोरी लग रही है।
<!–googletag.cmd.push(function() {googletag.defineOutOfPageSlot(‘/1031084/Webdunia_Innovations_OOP’, ‘div-gpt-ad-1536932236416-0’).addService(googletag.pubads());});–><!–
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1536932236416-0’); });
–>