Cricket Bookie Arrested | Akola News: क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार


Cricket Bookie Arrested

Loading

  • 2.09 लाख का माल जब्त

अकोला. फिलहाल वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच शुरू है. इस बीच शहर में फोन द्वारा क्रिकेट मैच की हार-जीत पर सट्टेबाजी शुरू होने की सूचना मिली थी, जिससे एसपी ने एलसीबी को कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिससे एलसीबी के पीआई शंकर शेलके ने टीम को सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने पुराना सब्जी बाजार में रहनेवाले ललितकुमार सुरेखा के घर पर छापेमारी की. जहां वह अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करते हुए पाया गया.

इस कार्रवाई में पुलिस ने ललित के साथ साथ यश सुरेखा (22) निवासी केडिया प्लाट, राजकुमार शर्मा (62) निवासी रेणुका नगर के भी प्रकरण में लीप्त पाए जाने पर तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई में एक लैपटॉप, टैब, मोबाइल, राउटर, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री व नगद 17 हजार रू. इस तरह कुल 2 लाख 9 हजार 500 रू. का माल जब्त किया गया. उक्त तीनों गिरफ्तार आरोपियों को टीम ने सिटी कोतवाली पुलिस के कब्जे में दिया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, एसडीपीओ सुभाष दुधगांवकर, एलसीबी के पीआई शंकर शेलके के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक कैलास भगत, पुलिस अंमलदार रविंद्र खंडारे, फिरोज खान, महेंद्र मलिये, अविनाश पाचपोर, अब्दुल माजीद, एजाज अहेमद, भीमराव दीपके, स्वप्निल चौधरी, जोत्स्ना टाले, प्रशांत कमलाकर, अनिल राठोड़ ने की है. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *