स्थानीय थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी महिला ने लखनऊ निवासी अपने पति और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसके पति ने कार न मिलने पर उससे पहले तालाक दिया फिर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी फातिमा समी ने बताया कि उनका निकाह वर्ष 2015 में लखनऊ के गोमती नगर निवासी तबिश खान से हुई थी। आरोप लगाया कि निकाह के कुछ दिन बाद से ही पति और सास सीमा खान दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद महिला ने अपने पिता में मांगकर कई बार पैसे दिए। फिर पति द्वारा कार की मांग की जाने लगी। देने में असमर्थता जताने पर पति आए दिन गाली गलौज और मारपीट करने लगा। बताया कि इस बीच महिला गर्भवती हो गई और बार-बार के प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली आई। जहां बच्चे की पैदाइश के बाद ससुराल गई तो कार नहीं लाने के कारण दोबारा प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ दिन बाद पति ने तलाक देते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह से अपने मायके कोपागंज आईं। कोपागंज थाने पहुंचकर अपने पति और अपनी सास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।