रामपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से एक से तीन दिसंबर तक लखनऊ में फूड प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश भर के होटल कारोबारी हिस्सा लेंगे। इस दौरान होटल वाले अपने व्यंजनों का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी आईआईए की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित बैठक में दी गई। बरेली रोड स्थित होटल में आयोजित बैठक में आईआईए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन विपिन गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रदर्शनी में होटल उद्योग से संबंधित नई तकनीक का प्रस्तुतिकरण होगा। उन्होंने रामपुर के खाद्य प्रसंस्करण, मेंथा एवं होटल उद्योग से संबंधित उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वो इस फेयर में भाग लें।
सचिव श्रीष गुप्ता ने कहा कि जो उद्योगपति इसमें भाग लेना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में संरक्षक एसके गुप्ता ने जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप चिंता जताई। रामपुर के उद्योगपतियों से रक्तदान कर सहायता करने का प्रस्ताव रखा और सभी सदस्यों से अपना अपना ब्लड ग्रुप शेयर करने को कहा। इसके लिए डॉ. वीबी शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग की समस्याएं सामने आईं, जिन्हें 31 तारीख को जिला उद्योग बंधु की बैठक में रखने का निर्णय हुआ। इस मौके पर मनोज गर्ग, दीपक गोयल, उमेश अग्रवाल, केसी गुप्ता, मनोज गुप्ता, रामरक्ष पाल यादव, विनीत रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी, अजय अग्रवाल, अंकुर रस्तोगी आदि उद्योगपतियों ने भाग लिया।