Auto Awards 2023: Zee Media की डिजिटल विंग ने किया शानदार आयोजन, पूरे ऑटो इंडस्ट्री में हो रही है अवॉर्ड शो की चर्चा


ये तीसरा सीजन है. इस बार का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा. पिछले दो सालों से इस अवॉर्ड शो को प्यार मिल रहा है.

Zee Auto Awards 2023 (Photo File)
Zee Auto Awards 2023 (Photo File)

Auto Awards 2023: Zee Media की डिजिटल विंग Zee Digital और DNA ने 30 अक्टूबर को Auto Awards 2023 का शानदार आयोजन किया. अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. ऑटो अवॉर्ड्स के तीसरे सीजन में कुल 15 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. इसमें 4 वीलर्स कैटेगरी में 10 और टू-वीलर्स कैटेगरी में 5 अवॉर्ड्स दिए गए. ये तीसरा सीजन है. इस बार का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा. पिछले दो सालों से इस अवॉर्ड शो को प्यार मिल रहा है. Auto Awards Season 1 और Season 2 भी काफी पसंद किया गया था. इस अवॉर्ड शो की चर्चा पूरे ऑटो इंडस्ट्री में हो रही है.

Auto Awards 2023 के विनर्स

You may like to read

4-वीलर्स कैटेगरी

फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर (मास मार्केट) – TATA NEXON
डिजाइन ऑफ द ईयर – HYUNDAI VERNA
डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी) – ASTON MARTIN DB12
SUV ऑफ द ईयर – MARUTI SUZUKI JIMNY
लग्जरी कार ऑफ द ईयर – BMW 7-SERIES
ग्रीन कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर – BMW I7
हाई-टेक कार ऑफ द ईयर – HYUNDAI IONIQ5
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर – 4 वीलर्स – HYUNDAI
मोस्ट प्रॉमिसिंग कार ऑफ द ईयर – MG COMET EV

2- वीलर्स कैटेगरी

बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर- HONDA SHINE 100
इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर – ULTRAVIOLETTE F77
स्कूटर ऑफ द ईयर – HERO XOOM
प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर – KTM DUKE 390
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स – TVS MOTOR COMPANY

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



Published Date: October 31, 2023 9:52 AM IST

–>



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *