Auto Awards 2023: Honda Shine 100 और Ultraviolette F77 ने टू-वीलर्स कैटेगरी में जीत हासिल की


इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर कि होड़ में Ultraviolette F77, Ather 450X Gen 3, Hero Vida V1, Tork Kratos R शामिल किया गया जिसमें कि Ultraviolette F77 ने बाजी मारी और इन सभी बाइक्स को टक्कर दी .

Auto Awards 2023: Honda Shine 100 और Ultraviolette F77 ने टू-वीलर्स कैटेगरी में जीत हासिल की

जी ऑटो अवॉर्ड्स (Zee Auto Awards) के तीसरे सीजन कल यानि 30 अक्टूबर को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया . इस आयोजन में ऑटो इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए , Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital ने DNA( Daily News and Analysis) के साथ मिलकर Auto Awards के तीसरे सीजन का शानदार आयोजन किया था , इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई कंपनियों ने अपनी शानदार बाइक्स को पेश किया , जिसमें कि अगल अलग कैटेगरी कि बेस्ट कार और बाइक्स को अवॉर्ड दिया गया . जी ऑटो अवॉर्ड्स का पूरा फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, कंज्यूमर की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहा और इसके साथ ही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को एक बड़े प्लेफॉर्म तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है . पिछले साल के मुकाबले इस बार आयोजित किया गया जी ऑटो अवॉर्ड्स बहुत ही शानदार रहा . 2(टू) वीलर्स ने इस साल 5 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते , आइये जानते है इस बार जी अवॉर्ड्स सेरेमनी में 2 वीलर्स कैटेगरी में कौन रहा विजेता और इसके साथ ही किसने बाजी मारी . ये रही पूरी लिस्ट

2-वीलर्स कैटेगरी के नॉमिनेशन की शुरूआत बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर से हुई जिसमें कि Hero Xtreme 160R 4V, Honda Shine 100, Honda SP 160, Bajaj Pulsar N150 का नाम शामिल था , इस लिस्ट में विनर Honda Shine 100 को घोषित किया गया

You may like to read

वहीं बात करें इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर कि होड़ में Ultraviolette F77, Ather 450X Gen 3, Hero Vida V1, Tork Kratos R शामिल किया गया जिसमें कि Ultraviolette F77 ने बाजी मारी और इन सभी बाइक्स को टक्कर दी . स्कूटर ऑफ द ईयर HERO कि XOOM110 ने जीत हासिल कि और इसके साथ ही Honda Activa H-Smart, Honda Dio 125 के बाइक्स को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की.

बात करें प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर की तो इसमें KTM Duke 390,Triumph Speed 400,Harley-Davidson X440,TVS Apache RTR 310 जैसी बाइक्स को शामिल किया गया जिसमें कि KTM Duke 390 को विनर घोषित किया गया. मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स में जीत TVS Motor Company की हुई जिसमें TVS Motor ने Honda 2-Wheelers India, Yamaha Motor India, TVS Motor Company और Hero MotoCorp को हराया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



Published Date: October 31, 2023 10:17 AM IST

–>



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *