ऐपल ने अपने यूज़र्स को कुछ तोहफ़े दिए. उसने एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान मैकबुक प्रो, आईमैक और M3 चिप लॉन्च की. नई M3 चिप वाले 14 इंच के मैकबुक प्रो की शुरुआती क़ीमत 1 लाख 69 हज़ार रुपये होगी. इन प्रोडक्ट को मुंबई और दिल्ली में ऐपल के स्टोर से ख़रीदा जा सकता है.