Amroha News: बाजार में बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था, ई-रिक्शा, कार की एंट्री बंद


अमरोहा। त्योहारी सीजन के चलते बाजार में भीड़भाड़ बढ़ गई है। बढ़ती संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर बाजार में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इतना ही नहीं बाजार में आने वाले सभी चौक-चौराहों पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा कार व अन्य वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। बाजार में भैया दूज तक सुरक्षा व्यवस्था खड़ी रहेगी।

आज करवा चौथ का त्योहार है। तमाम लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। सराफा से लेकर कपड़ा व कॉस्मेटिक की दुकानों पर भीड़ चल रही है। महिलाएं सजने संवरने को ब्यूटी पार्लर की दुकानों पर पहुंच रही हैं। बाजार में बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। मोहल्ला बटवाल, कोट चौराहा, बड़ा बाजार, लकड़ा चौराहा, बाजार रज्जाक में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बाजार में अंदर आने वाले सभी तिराहों और चौराहों पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा कार व अन्य वाहनों के आने पर पाबंदी लगा दी गई।

सीओ सिटी विजय कुमार राना ने बताया कि कोट चौराहे से बाजार की तरफ ई-रिक्शा भी नहीं जा सकेंगे। यही स्थिति जेएस हिंदू कॉलेज चौराहा, मंडी चौक, लकड़ा चौराहा, बटवाल से बाजार में जाने वाले मार्गों पर रहेगी। इन सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ होने के कारण ई-रिक्शा व सभी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। ई-रिक्शा के कारण बाजार में जाम लग जाता है। इसलिए ये कदम उठाया गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *