Noida News: इकोविलेज-2 में कार निकालने के विवाद में परिवार से मारपीट


इकोविलेज-2 में कार निकालने के विवाद में परिवार से मारपीट

– पीड़ित के साथ जा रहे इलेक्ट्रीशियन पर जानलेवा हमला, देखते रहे सुरक्षाकर्मी

– केस दर्ज, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इकोविलेज-2 सोसाइटी में रविवार देर रात पार्किंग से कार निकाल रहे एक ही परिवार के लोगों और इलेक्ट्रीशियन के साथ मारपीट की गई। रास्ता रोककर खड़े आरोपी युवक ने साथियों को बुलाकर पीड़ितों पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर पीड़ित परिवार के फ्लैट में काम करने आए इलेक्ट्रीशियन के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से हापुड़ निवासी विजय सिंह चौहान ने कहा कि वह सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी के अपने फ्लैट में काम करा रहे हैं। रविवार रात वह काम कराने के बाद पांच साल के बेटे, पत्नी व इलेक्ट्रीशियन प्रिंस उर्फ अर्जुन को लेकर लौट रहे थे। जैसे ही पार्किंग में बी-4 टावर के पास पहुंचे उनकी कार के आगे एक शख्स खड़ा था। उन्होंने हार्न बजाकर उसे हटने को कहा। आरोप है कि युवक हटने के बजाय कार में लात मारने लगा। विजय उनकी पत्नी और बेटे कार से उतरकर विरोध करने लगे। इस पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। उसने तीन साथियों को बुलाकर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पर आरोपी ने प्रिंस के सिर पर किसी हथियार से वार किया। प्रिंस के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि इस दौरान काफी लोग और निजी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन मूकदर्शक बने रहे। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

सोसाइटी में सुरक्षा के मुद्दे पर निवासी करेंगे प्रदर्शन

इकोविलेज-1 सोसाइटी में में युवती से दुष्कर्म की वारदात के बाद इकोविलज-2 में मारपीट की घटना से सोसाइटीवासियों में रोष है। निवासियों ने ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठाए हैं। इकोविलेज-2 निवासी शनिवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *