रोहतक। बोहर गांव से सोनीपत स्टैंड पर वकील से मिलने आ रहे बुजुर्ग की चलती ऑटो में दो महिलाओं ने जेब काटकर 30 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। इस संबंध में आर्य नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बोहर निवासी खुशीराम ने बताया कि मंगलवार को वकील का फोन आया था। उन्होंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। वह सेक्टर 3 व 4 की पुलिया से सोनीपत स्टैंड तक जाने के लिए ऑटो में बैठे थे। ऑटो में पहले से ही दो महिलाएं बैठी हुईं थीं। जब वे सोनीपत स्टैंड पर उतरते तो जेब की तरफ ध्यान गया। जेब के अंदर से 30 हजार रुपये चोरी मिले। उन्हें पूरा शक है कि दोनों महिलाओं ने ही शीला बाईपास व सोनीपत स्टैंड के बीच उनकी जेब काटी है। खुशीराम ने बताया कि ऑटो के ऊपर किसी तरह का चार अंक वाला सिक्योरिटी नंबर भी उन्हें दिखाई नहीं दिया।