अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर |त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पहली बार जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सैपलिंग की कार्रवाई की गई। मसाला सेल्स की दुकान से मिर्च पावडर और धनिया का सैंपल लिए हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर लीना नायक ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारी प्रकाश इंदौरे एवं उनकी टीम के साथ कार्रवाई की गई है। पाराशर गली के पास मसाला सेल्स के यहां जांच कर मिलावट की आशंका होने पर मिर्च एवं धनिया पावडर का नमूना लिया। जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।