iPhone हैकिंग का असर! सैमसंग लाया ऑटो ब्लॉकर सिक्योरिटी टूल


iPhone हैकिंग की खबरों के बीच सैमसंग सतर्क हो गया है। ऐसे में सैमसंग की तरफ से अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए नया ऑटो ब्लॉकर सिक्योरिटी टूल लाया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर पर गैलेक्सी डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए लागू किया गया है। बता दें कि ऐपल डिवाइस की जासूसी की खबरें इन दिनों सुर्खियां बना रही हैं। ऐपल की तरफ से फोन हैकिंग को लेकर सतर्क किया जा सकता है।

क्या है ऑटो ब्लॉकर
सैमसंग ऑटो ब्लॉकर एक अतिरिक्त सिक्योरिटी पैकेज है, जो यूजर्स को कस्टमाइजेशन देता है, जिससे वो अपनी डिवाइस को हैकिंग जैसे खतरों से सुरक्षित रख सकें। ऑटोब्लॉकर का एक फीचर है, जिसमें यूजर्स को ऐप को ऑटोमेटिक तरीके से ब्लॉक करने की सुविधा देता है, जिसे साइडलोडिंग के तौर पर जाना जाता है। सैमसंग का दावा है कि ऑटो ब्लॉकर को एक्टिव करने से वॉयस फिशिंग जैसे सोशल इंजीनियरिंग हमलों को रोका जा सकता है। ऑटो ब्लॉकर मैलवेयर की पहचान करने के लिए ऐप सिक्योरिटी को बढ़ा देता है। साथ ही यूएसबी केबल से कमांड और सॉफ्टवेटर इंस्टॉलेशन को रोक देता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera: DSLR को भी कर देगा FAIL, देखें वीडियो

ऐपल का लॉकडाउन मोड
ऐपल ने iPhone की सेफ्टी के लिए एक अलर्ट फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को ऐपल डिवाइस पर होने वाले संभावित हमलों को लेकर अलर्ट करता है। ऐपल की मानें, तो लॉकडाउन मोड यूजर्स को हैकिंग जैसी हमलों से बचाने में मदद करेगा। हालांकि लॉकडाउन मोड के ऑन होने पर आप कुछ वेबसाइट ऐप्स और फीचर्स का एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ऐपल की तरफ से यूजर्स को लॉकडाउन मोड एक्टिव करने के निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *