
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित प्रथम स्पोर्ट्स मीट मंगलवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गई। मीट के अंतिम दिन विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की कप्तानी वाली ‘स्पीकर-11’ और विस उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की कप्तानी वाली ‘डिप्टी स्पीकर-11’ के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला रोमांचक रहा। यह मुकाबला ‘डिप्टी स्पीकर-11’ ने 13 रन से जीत लिया। 26 अक्तूबर से शुरू हुई इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, लंबी कूद, स्लो साइकिलिंग, 100 मीटर की दौड़, रस्साकशी, मटका दौड़, लेमन रेस आदि मुकाबलों को शामिल किया गया। समापन समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा समेत अनेक विधायक, अधिकारी शामिल रहे। राज्यपाल ने कहा कि स्पीकर और विधायकों ने संवैधानिक दायित्व के साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो पहल की है वह सराहनीय है।