कभी-कभी ऐसा लगता है कि, हम जितनी भी कल्पना कर सकते हैं वो कभी न कभी हकीकत की शक्ल जरूर लेंगी, या भविष्य में कहीं न कहीं संभव हो सकेंगी. कुछ महीनों पहले की बात है, मेरे एक साथी ने ट्रैफिक के बीच खड़ी कार में बातों-बातों में एक ऐसी फ्यूचरस्टिक टायर का जिक्र किया या कल्पना की, जो कि चारों तरफ घूम सकता हो, ताकि भारी ट्रैफिक, तंग गलियों और संकरे रास्तों में कार को आगे-पीछे करने के बजाय समानांतर (Parallel) ड्राइविंग की जा सके.
इस बारे में हमने इंटरनेट को खंगाला और पाया कि, एक कोरियन कंपनी पहले से ही मोबिलिटी की दुनिया का भविष्य बदलने की दिशा में काम कर रही है. दरअसल, कोरियन टायर निर्माता कंपनी हैनकूक (Hankook) एक ऐसा टायर डेवलप कर रही है जो कि किसी गेंद की तरह होगा और यदि इसे किसी वाहन में लगाया जाए तो ये वाहन को 360-डिग्री मूवमेंट प्रदान करेगा. यानी कि, दाएं-बाएं या आगे-पीछे आप किसी भी दिशा में वाहन को चला सकेंगे.
हैंकूक का ये टायर व्हीलबॉट (WheelBot), एक 360-डिग्री चलने वाला टायर है, ये पहिया किसी भी दिशा में आसानी से चलता है, और यह ऑटो सेक्टर के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. क्योंकि जिन ड्राइवरों के लिए समानांतर पार्किंग (Parallel Parking) एक चुनौती है, वो बस अपनी कार रोक कर और सीमित जगह में भी कार को आसानी से पार्क कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए न तो स्टीयरिंग व्हील से जूझने की जरूरत है और न ही चारों तरह निगाह दौड़ाने की.
Advertisement
हैंकूक टायर का कहना है कि उसने व्हीलबॉट को फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी को एक नई टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए डेवलप किया है. ये अभी शुरुआती चरण में है और इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है. व्हीलबोट मुख्य रूप में रोबोटिक्स का उपयोग करता है. फिलहाल इसका परीक्षण किया जा रहा है और यदि सबकुछ सही रहा तो कंपनी भविष्य में इसकी टेस्टिंग किसी वाहन में भी करेगी.
कंपनी का कहना है, ‘इस सुविधा के साथ, व्हीलबॉट न केवल सड़क पर बल्कि किसी इमारत के अंदर या कच्चे रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है. वास्तव में, कंपनी व्हीलबॉट के साथ भविष्य की कारों के टायर बदलने के विचार पर विचार कर रही है. हैंकूक टायर ने हाल ही में सियोल में डिजाइन इनोवेशन डे पर व्हीलबॉट को दुनिया के सामने पेश किया था. सेमी-ऑटोनामस ड्राइविंग और रिमोट कंट्रोल सिस्टम इस व्हीलबॉट को और भी बेहतर बनाते हैं.
बहरहाल, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, आखिर ये व्हीलबॉट एक वास्तविक टायर की शक्ल कब तक लेंगे. लेकिन इस दिशा में हुंडई मोबिज भी काम कर रही है, Hyundai Mobis ने इस तकनीक को “ई-कॉर्नर सिस्टम,” (e-Corner System) नाम दिया है. जिसमें कार का पहिया अपनी ही जगह पर 180 डिग्री तक घूम जाता है और चालक कार को बड़े ही आसानी से दो कारों के बीच में भी पार्क कर सकता है.