Bhopal Crime News: पुलिस ने कार जब्त कर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Publish Date: Wed, 01 Nov 2023 02:46 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Nov 2023 02:46 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नजीराबाद थाना इलाके में मंगलवार शाम को इलेक्ट्रिक स्कूटर से मंदिर जा रहे दो लोगों को कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नजीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय धुरीलाल पुत्र पृथ्वीलाल अहिरवार ग्राम भुजकला में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार शाम को वह अपने साथी परसराम गौर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी को सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 सीजी 4737 ने जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में धुरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पृथ्वीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
दो बाइक टकराईं, एक युवक की मौत
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय नितिन पुत्र हरनाम चौधरी, सीटीओ बैरागढ़ में रहता था। वह मैनिट में गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार रात को वह ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। जब वह वीआइपी रोड पर उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। हादसे में नितिन और दूसरी बाइक का चालक भी घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां नितिन की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव स्वजन के हवाले कर दिया।