हादसे में चार अन्य लोग हुए घायल, किन्नौर महोत्सव देखने जा रहे थे सभी
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। पुलिस थाना रिकांगपिओ के तहत तांगलिंग झूले के पास मंगलवार रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना रिकांगपिओ से मिली जानकारी के मुताबिक कार संख्या एचपी 08ए-3670 में सवार होकर पांच लोग बारंग गांव से रिकांगपिओ में आयोजित किन्नौर महोत्सव का कार्यक्रम देखने जा रहे थे। रात करीब 9:45 बजे जैसे ही कार आर्मी कैंप तांगलिंग झूला के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क में पलट गई। हादसे में कार चालक हरिनाम नेगी (42) पुत्र स्व. सुंदर लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में बारंग गांव निवासी अमनदीप, पुत्र मान दास, अतिश कुमार, पुत्र किशोरी लाल, हर्ष, पुत्र किशन देव और गुलशन पुत्र कमल चंद घायल हो गए। सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना रिकांगपिओ को दी। इसके बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज का हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।