अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं आयुष्मान खुराना, विश्व कप के रोमांच में डूबे अभिनेता


अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं आयुष्मान खुराना, विश्व कप के रोमांच में डूबे अभिनेता



मनोरंजन
1 मिनट में पढ़ें

Nov 01, 2023

06:20 pm

आयुष्मान खुराना ने अपने क्रिकेट प्रेम पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

इन दिनों हर किसी पर क्रिकेट विश्व कप का खुमार नजर आ रहा है। आम प्रशंसकों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई भारतीय टीम का उत्साह बढ़ा रहा है।

आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर अक्सर कमेंट्री करते नजर आते हैं। उनका यह क्रिकेट प्रेम सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि वह खुद क्रिकेट के मैदान में उतर चुके हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि अगर वह अभिनेता नहीं होते, तो क्रिकेटर बनते।

जिला स्तर पर खेल चुके हैं क्रिकेट

ई टाइम्स से बातचीत में आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह अंडर-19 क्रिकेट में अपने जिले के लिए खेल चुके हैं।

आयुष्मान ने कहा, “मैं क्रिकेट क्रिकेट का सिर्फ प्रशंसक नहीं हूं। कम ही लोग जानते हैं कि मैंने जिला स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट खेला है। यह एक ऐसा खेल है, जिसें मैं बहुत ही प्यार और लगन से देखता हूं। अगर मनोरंजन में मेरा झुकाव नहीं होता, तो मैं इसमें करियर बनाने की जरूर सोचता।”

मैच के दिन समय खाली रखते हैं आयुष्मान

आयुष्मान ने आगे कहा कि जब भी उनके पास मौका होता है, वह भारत के मैच के दिन अपना समय खाली रखने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं अन्य रोचक मुकाबले भी देखता हूं, जब भारत नहीं खेल रहा होता है। मैं यह विश्व कप जितना हो सके, उतना रोमांचक देखना चाहता हूं। जब क्रिकेट या टीम इंडिया की बात होती है तो आप मुझे इसके लिए पागल कह सकते हैं।”

सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट करते हैं अभिनेता

आयुष्मान ने कहा कि इस विश्व कप उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ रोमांच साझा करने का सोचा।

मैच के दौरान आयुष्मान एक्स पर मैच के बारे में लगातार ट्वीट करते हुए मैच के रोमांच और अनुमान पर बात करते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि लोगों को मेरे ट्वीट पसंद आ रहे हैं। दुनियाभर में क्रिकेट की खूब दीवानगी है और मैचे के दौरान अपने विचारों को साझा करते हुए मुझे बहुत मजा आ रहा है।”

चर्चा में आयुष्मान की आने वालीं फिल्में

आयुष्मान पिछली बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल से भी जुड़े हैं। वह पहली बार सनी देओल के साथ नजर आएंगे।

वह दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर’ का भी हिस्सा हैं। खबर है कि इस फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

इस बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है। इससे पहले 2011 में भारत ने मेजबानी की थी। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, वहीं 2 नवंबर को भारत मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *