Indore Jatra: इंदौर में तीन नवंबर से लगेगा जत्रा, मराठी घरों की लजीज रेसिपी, लावणी और फेस्टिवल ऑफर रहेंगे खास


Indore Jatra marathi samaj food culture dance

जत्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाने वाला सालाना कार्यक्रम मराठी स्वाद का जत्रा Jatra 3 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि इस वर्ष जत्रा 3 से 5 नवंबर तक पोद्दार प्लाझा गांधी हाल पर चलेगा। इस वर्ष भी ट्रेड झोन में 70 के करीब विभिन्न एफ एम सी जी आइटम, बैंकिंग, किचन वेयर आदि प्रोडक्ट एवं सर्विसेस विशेष दिवाली ऑफर के साथ उपलब्ध रहेंगे। 

फूड झोन में मिलेंगी घर के हाथों की खास डिशेज

तृप्ति महाजन सुमेधा बावकर ने बताया कि फूड झोन में इस वर्ष भी गृहणियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह दिखाया है और 50 से जायदा फूड झोन लगाए जाएंगे। इसमें पूरनपोली झानुका भाकर, भरित गाकर,सोलकड़ी, भाकरबड़ी,साबूदाना बड़ा आदि प्रमुख रहेंगे। सुप्रिया पुंडलिक एवं संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि 26 हैंडीक्राफ्ट झोंन रहेंगे जिसमें दीपावली डेकोरेशन के समान, रंगोली, आकाश केंडिल, दीपावली के समय घर में बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। हर्षवर्धन लिखिते ने बताया कि इस वर्ष भी उदय साटम समूह के 50 से अधिक कलाकार जत्रा के तीनों दिन परंपरागत लावणी की रंगारंग प्रस्तुति देंगे। जत्रा की सभी तैयारी सम्पूर्ण हो चुकी हैं। स्टॉल की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं जो अंतिम रूप में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *