हाथ से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई
लक्की ड्रॉ में पहला इनाम अनाया शर्मा ने जीता
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मैहली में मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के लिए एक दिन के उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मैहली पंचायत के उपप्रधान टेकचंद वर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान स्कूल परिसर में खाने पीने की चीजों समेत हाथ से बने उत्पादों के स्टॉल लगाए गए।
इनकी बिक्री से जुटाया पैसा अब मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। इस मौके पर युवक मंडल प्रधान अनिल और मेहर चंद शांडिल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को मिलकर सहयोग करना है। स्कूल प्रबंधन समिति, एसएसबी, भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी इसमें आगे आए हैं, जो सराहनीय है। इस दौरान लक्की कूपन भी निकाले गए। इसमें पहला इनाम साइकिल के तौर पर अनाया शर्मा ने जीता। दूसरे स्थान पर सीमा ने हीट पिलर, तीसरे स्थान पर रही पारुल ने मिक्सर ग्राइंडर, चौथे नंबर पर अखिल ने इलेक्ट्रिक कैटल, पांचवें स्थान पर मोहित ने प्रेशर कुकर जीता। पहला पुरस्कार प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट की बेटी वाणी कपूर के नाम निकला था लेकिन उन्होंने इस इनाम को दूसरों के लिए छोड़ दिया। मुख्य अतिथि टेक चंद वर्मा, एसएसबी सहायक कमांडेंट दीपक चौरसिया, एसएमसी प्रधान ब्रह्मानंद शर्मा, युवक मंडल प्रधान अनिल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या पूनम बिष्ट ने यह पुरस्कार वितरित किए।