‘क्या AI फॉर बैड जैसी चीजें भी…’, Rajeev Chandrasekhar बोले- टेक्नोलॉजी में बदलाव के लिए सभी देशों के सहयोग की जरूरत – AI Safety Summit in London Rajeev Chandrasekhar says Future of technology should be driven by international collaborations rather than just a few countries


Rajeev Chandrasekhar London Visit एआई सेफ्टी समिट के पहले दिन के सत्र को संबोधित करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक ऐसे दौर में हैं जहां टेक्नोलॉजी आज तक के मानव इतिहास में सबसे एडवांस लेवल पर है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था 2014 में कुल जीडीपी के 4-4.5 प्रतिशत से बढ़कर आज कुल जीडीपी का 11 प्रतिशत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *