खोड़ा। खोड़ा में रहने वाली आठ साल की बच्ची का ऑटो चालक ने मंगलवार सुबह अपहरण करने का प्रयास किया। ऑटो चालक के जाम में फंसने के दौरान संदेह होने पर ई-रिक्शा वालों ने आरोपी चालक को रोककर बच्ची को छुड़ाया। वारदात के समय बच्ची पास में रहने वाले अपने मामा के घर से लौट रही थी। बच्ची के पिता ने खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं आरोपी का एक साथी फरार है।
लोकप्रिय विहार में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी को रास्ते में ऑटो चालक ने रोक लिया और मौका पाकर ऑटो में खींच लिया। आरोप है कि बच्ची के भागने का प्रयास करने पर आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर उसके हाथ बांध दिए। दोनों ऑटो से बच्ची को लेकर जाने लगे लेकिन थोड़ी दूर जाने पर ट्रैफिक जाम में फंस गए। तभी ई-रिक्शा वालों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए ऑटो चालक को रोक लिया। इसी बीच ऑटो में सवार एक व्यक्ति भाग गया। बच्ची ने बताया कि घर छोड़ने की बात कहकर जबरन कहीं ले जा रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों ने बच्ची के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। बच्ची के पिता ने देर रात को आरोपी ऑटो चालक सतीश उर्फ भोला निवासी यादव चौक खोड़ा कॉलोनी व अज्ञात के खिलाफ खोड़ा थाने में शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम कार्यवाहक भास्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर पर आरोपी चालक व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ में सामने आया है कि चालक अकेला ही बच्ची को ले जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है।
पूर्व की घटनाओं से पुलिस नहीं ले रही सबक
इससे पहले भी टीएचए में कई घटनाएं हो चुकी हैं। बच्ची व युवतियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 19 दिसंबर 2022 को खोड़ा में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने के आरोप लगाए थे। वहीं दो दिसंबर को करहेड़ा में घर के सामने खेल रही बच्ची को युवक उठा ले गया था और सिटी फारेस्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। 15 अक्तूबर 2022 को लिंकरोड थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे दरिंदगी की शिकार तीन वर्षीय बच्ची मिली थी।