Barwani News: अंतरराज्यीय सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख रुपये जब्त – Barwani News Three lakh rupees seized from car during vehicle checking on interstate border


Barwani News: बिजासन घाट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक एमएच 02 एके 5654 मे बैठे उमाकांत पुत्र सुदाम सेंगदाने निवासी मानपुर जिला इंदौर को चेक करने पर तीन लाख रूपये मिले।

Publish Date: Thu, 02 Nov 2023 01:10 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Nov 2023 01:10 PM (IST)

Barwani News: अंतरराज्यीय सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख रुपये जब्त
जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

HighLights

  1. बिजासन पुलिस चौकी व एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई
  2. वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई
  3. परिवहनकर्ता को डीजीसी कमेटी के समक्ष वैध दस्तावेज पेश करने को कहा

Barwani News: नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। बिजासन पुलिस चौकी व एसएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई हुई। मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अंतरराज्यीय सीमा पर बिजासन घाट चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये जब्त किए गए।

बिजासन घाट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग

बिजासन घाट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक एमएच 02 एके 5654 मे बैठे उमाकांत पुत्र सुदाम सेंगदाने निवासी मानपुर जिला इंदौर को चेक करने पर तीन लाख रूपये मिले।

वैध दस्तावेज नहीं मिले

जिनसे उक्त रुपयों के संबंध में वैध दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करते वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर अनावेदकों द्वारा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया जाने से अनावेदको से टीम द्वारा तीन लाख रुपये नकदी जब्त कर परिवहनकर्ता को डीजीसी कमेटी के समक्ष वैध दस्तावेज पेश कर रूपये सुपुर्दगीनामा पर लेने की समझाइश दी गई।

कार्रवाई में ग्रामीण थाना प्रभारी गिरवर सिह जलोदिया, बिजासन चौकी प्रभारी अनिल दसोंधी, डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र मुजाल्दे, सीआरपीएफ बटालियन इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मध्य प्रदेश शस्त्र पुलिस नानसिह गहलोत, पीएचई राकेश नरगावे, मयाराम राठौर, विवेक ईकवाले मंडी विभाग का योगदान रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *