केंटर और कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत
सुनाम: पंजाब के सुनाम में बुधवार-गुरुवार की देर रात 2 बजे 2 बड़े कैटरों की चपेट में आ जाने के कारण मारुति कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। सभी कार सवार मलेरकोटला स्थित बाबा हेदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर घर वापस जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि कार में फंसे सभी घायल लोगों को कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया। सभी मृतकों के शव सुनाम व संगरूर के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
दरगाह से लौट रहे थे श्रद्धालु
संबंधित खबरें
हादसा संगरूर से 15 किलोमीटर दूर मेहला चौक कस्बे के पास हुआ। बाबा हेदर शेख की दरगाह से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 2 बड़े कैंटरो की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की भी जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सुनाम व आसपास के गांवों के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में मरने वालों के नाम दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल हैं।