देहरादून एयरपोर्ट पर देहरादून शहर के ऑटो चालक बिना अनुमति के सवारियां ला और ले जा रहे हैं। जिससे एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालित कर रहे सैकड़ों टैक्सी चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
देहरादून एयरपोर्ट पर प्रीपैड टैक्सी यूनियन और कार रेंटल से जुड़े करीब पांच सौ टैक्सी चालक अपनी टैक्सियां संचालित कर रहे हैं। जिसमें प्रीपैड टैक्सी यूनियन एयरपोर्ट को लगभग 90 हजार रुपये प्रतिमाह और कार रेंटल लगभग 12 लाख रुपये महीने रॉयल्टी और शुल्क देते हैं। एयरपोर्ट टैक्सी चालकों का आरोप है कि पिछले करीब दो महीने से देहरादून शहर से प्रतिदिन पचास ऑटो चालक एयरपोर्ट पर सवारियां छोड़ने आ रहे हैं।
प्रीपैड टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि देहरादून के ऑटो चालक बिना परमिट और अनुमति के एयरपोर्ट से सवारियां बिठाकर ले जा रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। पुरुषोत्तम डोभाल, युद्धवीर नेगी, गौरव कण्डवाल, विनोद कुमार, गजपाल बिष्ट, प्रताप पंवार, सोनु कृषाली, रिजवाण अली, अमित सेमल्टी ने रोष प्रकट किया।