Mau News: तीन बाइक से बदमाशों ने दो कार पर झाेंकी फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग


मऊ। कोपागंज थाना के कसारा गांव के पास बृहस्पतिवार की शाम बजे गांव के मोड़ से पहले एक निजी विद्यालय के पास तीन बाइक पर सवार नौ बदमाशों ने दो कार पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर दिया। पहला फायर होने के बाद कार में सवार सभी छह लोग धान के खेत में भाग गए। बदमाशों ने इसके बाद भी खाली वाहनों पर ब्रस्ट फायरिंग की और दोनों वाहनों को ईंट और पत्थर से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद तीन बाइक पर सवार सभी बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मझवारा की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोपागंज एसओ भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच में जुटे रहे। पीड़ित ने एक नामजद सहित आठ अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

तहरीर के अनुसार कोपागंज थाना के इंदारा गांव निवासी सदाशिव सिंह ने बताया कि कोपागंज थाने पर उसकी लाइसेंसी रिवालवर जमा थी। जिसे लेने के लिए वह थाने पर गया था। पुलिसकर्मी द्वारा उसे रिवालवर देने के लिए देर शाम छह बजे बुलाया। इसके बाद वह अपने कार से गांव जा रहा था। अभी वह कसारा गांव के पास पहुंचा था कि मोड़ पर तीन बाइक पर सवार नौ की संख्या में आए बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। इसके बाद वह धान के खेत में भागने लगे, उसी बीच भी बदमाशों ने दोबारा फायरिंग कर दी। दो कार में सवार छह लोग किसी तरह धान के खेत में भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाशों ने खाली दोनों कार कर फायरिंग करते हुए ईंट और पत्थर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे रहे।

इनसेट

दशहरा मेले में दो पक्षाें में मारपीट के बाद बढ़ा था विवाद

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के महुआर गांव में बीते दिनों दशहरा मेला के दौरान महुआर निवासी और इंदारा निवासी दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्ष से दो लोग घायल हुए थे।

दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया जहां अंकित की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष में थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने बीते बुधवार को एक पक्ष की तहरीर पर सात पर मुकदमा कराया गया था। दूसरे पक्ष तरफ से पड़ी तहरीर के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

कोट

मामला संज्ञान में है। दशहरा मेला के दौरान दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष की ओर से कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दूसरा पक्ष भी मुकदमा दर्ज कराने थाने गया था। दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष के लोगों द्वारा पहले पक्ष के लोगों द्वारा गोली चलाई गई है। जांच के लिए सीओ घोसी के नेतृत्व में तीन टीम गठित कर दिया गया है। – अविनाश पांडेय, एसपी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *