फोेटो24- केक काटकर आतिशबाजी करते युवा
फोटो25- चौराहे पर केक लगाने के लिए दौड़ाते युवा
– पुलिस चौराहे से रही नदारद, राहगीर हुए परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। अराजकता की हद पार कर चौराहे पर करीब दो दर्जन युवाओं ने बर्थ-डे पार्टी मनाई। इस दौरान चाक-चौबंद रहने वाली पुलिस ड्यूटी चौराहे से नदारद रही। करीब आधे घंटे तक उत्पात का माहौल रहा। इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस वीडियो वायरल की जांच में जुटी है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे का है। रात करीब 10 बजे के आसपास कार और बाइक सवार युवा पहुंचे। चौराहे पर आई लव फतेहपुर पार्क में युवा हुड़दंग करते रहे। इसके बाद चौराहे के बीच पर कार खड़ी की। कार के बोनट पर केक काटकर पार्टी मनाई। काटे गए केक के टुकड़ों को एक दूसरे को दौड़ा -दौड़ाकर लगाया।
भारी संख्या में जमा युवाओं की अराजकता का माहौल देखकर लोग सहमे दिखे। किसी तरह लोग किनारे के रास्तों से निकल जाते रहे। चौराहे पर आतिशबाजी की गई। इस जगह से करीब 500 मीटर दूरी पर कलेक्ट्रेट, पुलिस चौकी, एएसपी और सीडीओ का बंगला है। सोशल मीडिया में इस नजारे का वीडियो वायरल हुआ है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में आम जनमानस को प्रभावित किया गया है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इनसेट
मुकदमों का भी डर नहीं
करीब 10 दिन पहले खागा कोतवाली में हाईवे पर केक काटकर बर्थडे पार्टी मनाने के दो वीडियो वायरल हुए थे। एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लेकर खागा कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए थे। हालांकि पुलिस मुकदमों की जांच में सुस्त पड़ी है। इसी वजह से अराजकता फैलाने वाले लोग बेखौफ हैं और आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उन्हें मुकदमों का भी डर नहीं है।