World Cup: बंगाल क्रिकेट संघ पर लगा टिकटों की कालाबजारी का आरोप; पुलिस ने किया तलब, लेकिन पेश नहीं हुए अधिकारी


Police complaint lodged against CAB, online ticket booking portal over alleged black marketing of WC tickets

World Cup 2023
– फोटो : Social Media



विस्तार


वर्ल्ड कप 2023 के रविवार पांच नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की कालाबजारी की एक शिकायत मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल को तलब किया है। 

पुलिस ने एक नोटिस जारी करते हुए सीएबी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल को उनके समक्ष गुरुवार को पेश होने को कहा था, लेकिन सीएबी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल का कोई भी प्रतिनिधि उनके समक्ष पेश नहीं हुआ। क्रिकेट प्रेमियों द्वारा टिकट की कालाबजारी का आरोप लगाने पर मैदान पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ बीसीसीआई और सीएबी के अधिकारियों ने आनलाइन टिकट पोर्टल के साथ मिलकर जानबूझ कर बड़ी संख्या में आम लोगों के टिकट का हिस्सा अलग रख दिया गया है, जिससे ये टिकट कालाबजारी करने वालों को मिल सके। इन आरोपों का जवाब देते हुए सीएबी के एक अधिकारी ने इसे बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि वे केवल मैच की मेजबानी कर रहे हैं। उनका टिकट की बिक्री में कोई हाथ नहीं है। यह केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल के हाथ में ही है।

सीएबी के समर्थन में आए सौरव गांगुली

हालांकि, टिकट की कालाबजारी विवाद पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के समर्थन में मजबूती से सामने आए। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य संघ की कोई भूमिका नहीं है। गांगुली ने कहा, ‘पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है। सीएबी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। ईडन गार्डेन की क्षमता 67 हजार लोगों की है और मांग एक लाख से अधिक की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह हर जगह होता है, टिकटों की मांग इतनी है कि आप इसे पूरा नहीं कर सकते। इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है, केवल पुलिस ही इसे रोक सकती है।’ 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के टिकटों की सबसे कम कीमत 900 रुपये है, जिसे कालाबजार में 5000 रुपये के करीब बेचा जा रहा है। बांग्लादेश-इंग्लैंड मैच से पहले भी टिकटों की कालाबजारी को लेकर स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *