नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई कर गई है वह 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में भाग लेगी आखिरी बार साल 2014 में वह यहां खेली थी.
नई दिल्ली. नेपाल के क्रिकेट फैन्स के लिए शानदार खबर है. उसकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. यह क्रिकेट इतिहास में उसके लिए दूसरी बार होगा, जब वह किसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. उसने टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलीफायर्स ( T20 World Cup Asia Qualifier) के सेमीफाइनल में UAE को हराकर अपनी जगह पक्की की है. एशिया कप क्वॉलीफायर के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को इस टूर्नामेंट में क्वॉलीफिकेशन मिलना था, जिसमें नेपाल के अलावा ओमान ने यह क्वॉलीफिकेशन हासिल किया है.
Trending Now
नेपाल की टीम आखिरी बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप में खेली थी, तब उसे पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला था. पिछले कुछ महीनों में यह उसके लिए दूसरी बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले उसने अगस्त और सितंबर में आयोजित हुए एशिया कप में क्वॉलीफाई किया था. इस टूर्नामेंट में उसने पहली बार भाग लिया था.
You may like to read
An extraordinary journey from the heart of the Himalayas to the world stage! 🏏🇳🇵 Rhinos have made us proud, securing their place in the T20 World Cup 2024.#ICCT20Q | #NEPvUAE#weCAN | #OneBallBattles | #MissionWorldCup pic.twitter.com/KlZ0aXDJFt
— CAN (@CricketNep) November 3, 2023
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी.
Oman 🇴🇲 have secured a berth in the ICC Men’s T20 Cricket World Cup 2024! 💯🏆
A clinical 10-wicket win against Bahrain 🇧🇭 ensured Oman 🇴🇲 sail over the line!
We eye the finals of the @T20WorldCup Asia Final 2023 on Sunday! 🎯🏆
Follow for more…#OmanCricket #OMNvsBAH… pic.twitter.com/LAgjhLCSHS
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) November 3, 2023
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>