सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालंधर में लुधियाना हाईवे पर परागपुर के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार घुस गई। हादसे में भीम जी पैलेस के मालिक राकेश गुप्ता के बेटे करण गुप्ता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट स्टेशन की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात का है, जब करण गुप्ता अपनी इनोवा कर से घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित बाठ कैसल रिसोर्ट के सामने पहुंचा तो एकदम से उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।
राहगीरों ने उसे तुरंत बाहर निकालकर रामा मंडी स्थित जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जलालाबाद: दो बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत
उधर, जलालाबाद के गांव टिवाना कला के नजदीक दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सिटी पुलिस ने शुक्रवार आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। सरपंच हरभजन लाल निवासी गांव गुमानी वाला ने पुलिस को बताया कि उनके साले का बेटा जोगिंदर पाल निवासी गुमानी वाला जिसकी बराड़ पेट्रोल पंप जलालाबाद के पास पंक्चर की दुकान है। जलालाबाद से अपनी बाइक से घर जा रहा था। वह भी अपनी एक्टिवा से उसके पीछे जा रहे थे।
रात 8:30 बजे जब जोगिंदर पाल एफ एफ रोड टिवाना कला चौक जलालाबाद के पास पहुंचे तो एक बजाज प्लटिना जिसे जगदीप सिंह निवासी चक्क सोहना सांदड़ सिद्धू वाला चला रहा था, उसने बड़ी लापरवाही और तेज रफ्तार से लाकर अपनी मोटरसाइकिल जोगिंदर पाल की बाइक में मारी। इससे जोगिंदर पाल बाइक समेत जमीन पर गिरकर घायल हो गया। जख्मी हालत में जोगिंदर को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।