जगुआर लैंडर रोवर के प्लेटफार्म पर तैयार होगी टाटा अविन्या: ऑटो एक्सपो-2023 में दिखा था EV कार का कॉन्सेप्ट वर्जन, कंपनियों ने MOU साइन किया


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स की EV डिविजन यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ पार्टनरशिप के लिए MOU साइन किया है। टाटा मोटर्स की सहायक दोनों कंपनियां पार्टनरशिप के तहत इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए टेक्नोलॉजी शेयर करेंगी।

JLR के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिक कार टाटा अविन्या को डेवलप किया जाएगा। जिसका कॉन्सेप्ट मॉडल इस साल ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था। इसके अलावा दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन के लिए एक इंजीनियरिंग सर्विस एग्रीमेंट भी साइन करेंगी। यह जानकारी टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) पीबी बालाजी ने दी।

शुरुआत में यूके में बनेगी अविन्या
उन्होंने कहा कि यह टाटा मोटर्स की स्केटबोर्ड EV या थर्ड जनरेशन प्रोडक्ट में बदलाव की रणनीति का हिस्सा है। बालाजी ने बताया कि जब हमने प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक प्लेटफॉर्म की तलाश की तो अविन्या के लिए JLR आर्किटेक्चर अच्छी तरह से फिट बैठता है। EMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड व्हीकल का पहला बैच 2024 के आखिर से प्रोडक्शन में जाएगा। शुरुआत में इसका प्रोडक्शन UK में JLR के हेलवुड प्लांट में किया जाएगा।

2025 में ग्लोबल मार्केट में आएगी टाटा अविन्या
जगुआर लैंडर रोवर ने एक इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफार्म तैयार किया है। इस प्लेटफार्म पर डेवलप टाटा अविन्या के साथ मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में ये कंपनी 2025 से इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करेगी। इस प्लेटफार्म को खासतौर पर प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसमें ज्यादा से ज्यादा केबिन स्पेस के साथ बड़े बैटरी पैक, पावर मैनेजमेंट सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी ध्यान रखा गया है। इन सभी चीजों के चलते इसकी ड्राइविंग रेंज काफी अच्छी होगी और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर होगी।

EMA प्लेटफार्म पर बनने से अविन्या लेवल 2+ ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम, ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट और ओवर-द-एयर फीचर अपडेट भी सपोर्ट करेगी। EMA प्लेटफार्म पर अविन्या कार को तैयार करने की वजह से टाटा मोटर्स का काफी समय और पैसा बचेगा।

500 km से ज्यादा की रेंज और एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30 लाख
टाटा अविन्या का कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2022 में अनवील किया गया था। इसके बाद इस साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में भी ईवी को शोकेज किया गया था। टाटा के अनुसार फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 km से ज्यादा होगी और यह अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे यह महज 30 मिनट के चार्ज में 500 km का सफर तय कर सकेगी। अविन्या इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *