स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ में खेले गए मैच में ग्लैमरस क्लब को 90 रनों से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्व मंत्री मोहम्मद दीन बांडे की स्मृति में हुए तीसरे विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को हुआ। इसमें ग्लैमरस क्लब को 78 रन से हरा कर एलओसी क्रिकेट क्लब विजेता बना। एलओसी क्लब के नासिर खान को 49 गेंदों में 95 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर विजेता टीम को 30 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन महीने पहले मोहम्मद दीन बांडे मेमोरियल सोसाइटी और खिदमत फाउंडेशन की तरफ से शुरू कराए गए तीसरे विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ग्लैमरस क्लब और एलओसी क्लब के बीच खेला गया। मैच की अध्यक्षता इंजीनियर सलीम बांडे और इमरान शाह ने की जबकि उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी इसके मुख्य अतिथि रहे। मैच में एलओसी क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नासिर हुसैन के 95 रनों के सहयोग से 175 रन बनाए। इस दौरान टीम ने सभी विकेट खो दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैमरस क्लब के सभी खिलाड़ी मात्र 85 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस तरह एलओसी क्लब ने 90 रनों से मैच जीत लिया।
उपायुक्त ने युवाओं को खेलों में भाग लेने का आह्वान करते हुए वादा किया कि जिला प्रशासन में आने वाले दिनों में खेल सुविधाओं में और विस्तार करने जा रहा है। इसमें डिग्री कॉलेज मैदान में क्रिकेट पिच और पवेलियन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पुंछ नगर के बाहरी क्षेत्रों में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा।