गंगा एक्सप्रेस वे पर कुराड़ फार्म के पास हादसे में क्षतिग्रस्त कार। संवाद
सनौली/बापौली (पानीपत)। पानीपत-हरिद्वार गंगा एक्सप्रेस वे पर कुराड़ फार्म के पास तेज रफ्तार कार और केमिकल के ट्रैक्टर-कैंटर में घुसने से शामली के मतनावली गांव की एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि शामली का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर-कैंटर भी एक्सप्रेस वे की साइड में लुढ़क गए। लड़की वीरवार शाम से लापता थी। परिजनों ने उसकी साजिशन हत्या कर हादसा करार देने के आरोप लगाए हैं। हादसा शुक्रवार अल सुबह करीब पौने पांच बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शामली जिला के कांधला निवासी 20 वर्षीय राहुल और वंदना उर्फ अन्नू (16) निवासी मतनावली गांव शामली दोनों दोस्त थे।
उन्होंने वीरवार को पानीपत के एक होटल में पार्टी की थी। वे दोनों शुक्रवार अल सुबह शामली वापस जा रहे थे। कुराड़ फार्म के पास उनकी कार केमिकल के एक ट्रैक्टर टैंकर ट्रैक्टर में जा टकराई। जिसमें वंदना उर्फ अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। थाना सनौली पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा परिजनों को सूचना दी।
गुमशुदगी रिपोर्ट के कुछ देर बाद हादसे का चला पता
मृतका वंदना के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन वीरवार शाम से लापता थी। उन्होंने शुक्रवार सुबह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी। इसके कुछ देर बाद करीब 10 बजे उनको हरियाणा पुलिस से सड़क हादसा होने की सूचना मिली। वंदना नौकरी के लिए कोचिंग ले रही थी और वे दो बहनें है। वंदना की मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता भी दिमागी रूप से बीमार हैं। वहीं वंदना की बहन अंजलि ने राहुल पर उसकी बहन को राहुल फोन कर बहलाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि वंदना की साजिशन हत्या की है और फिर इसको हादसा दिखाया गया है। इसमें गाड़ी सवार राहुल को हल्की चोट आई हैं, जबकि उनकी बहन की मौत हो गई है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वर्जन
कार और ट्रैक्टर की टक्कर में वंदना नाम की लड़की मौत हुई है, जबकि लड़का राहुल घायल है। परिजनों ने बताया कि लड़की घर से बिना बताए आई थी। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। उनके होटल में पार्टी करने के मामले की भी जांच की जा रही है। इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।
एएसआई सतीश कुमार, जांच अधिकारी, थाना पुलिस सनौली।