Gwalior Accident News: कार ने एलएनआइपीई कर्मचारी को कुचला, मौत पर छात्रों ने लगाया जाम – Gwalior Accident News Car crushes LNIPE employee students block his death


Gwalior Accident News: रेस कोर्स रोड पर देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने साइकिल से जा रहे एलएनआइपीइ कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद संस्थान के छात्रों ने रेस कोर्स रोड पर चक्का जाम कर दिया।

Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 08:30 AM (IST)

Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 08:30 AM (IST)

Gwalior Accident News: कार ने एलएनआइपीई कर्मचारी को कुचला, मौत पर छात्रों ने लगाया जाम

HighLights

  1. रेस कोर्स रोड पर देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने साइकिल से जा रहे एलएनआइपीइ कर्मचारी को टक्कर मार दी
  2. टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई

Gwalior Accident News: ग्वालियर (नप्र)। रेस कोर्स रोड पर देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने साइकिल से जा रहे एलएनआइपीइ कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद संस्थान के छात्रों ने रेस कोर्स रोड पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होते ही पड़ाव थाने की फो र्स यहां पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। टक्कर मारने वाली कार की पहचान हो गई है।

एल एन आई पी इ में काम करने वाले संतोष शाक्य संस्थान में ही स्थित स्टाफ क्वाटर में रहते थे। वह शुक्रवार रात को अपनी साइकिल लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही संस्थान से थोड़े आगे निकले पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 07 सीसी 6412 ने साइकिल में टक्कर मार दी। वह उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को पता लगा तो यह लोग रेस कोर्स रोड पर पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया। पड़ाव थाने के सब इंस्पेक्टर सं तोष सिंह भदोरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। छात्रों को समझा कर शांत कराया। इस मामले में कार चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

पैदल जा रही महिला से चेन लूट की कोशिश

शहर में सड़क पर लूट की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। बहोड़ापुर इलाके में फिर एक महिला के साथ लूट की कोशिश हुई। महिला पैदल जा रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो झपटमार आए। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन महिला तभी पीछे हट गई, इससे बदमाश उसकी चेन नहीं लूट सके। महिला ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर मचाया तब तक बदमाश भाग चुके थे। इससे पहले भी बहोड़ापुर इलाके में एक महिला का मोबाइल और 3 हजार रुपये बदमाश लूट ले गए थे। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनय नगर इलाके में रहने वाली महिला पैदल जा रही थी। जैसे ही विनय नगर तिराहे पर पहुंची तो बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। पहले यह बदमाश पीछे से आकर आगे की तरफ निकल गए। बदमाशों ने बाइक घुमाई और फिर महिला के पास आए, इनकी गतिविधि देखकर महिला को संदेह हुआ। इसपर महिला पहले से सतर्क थी। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारा तो महिला पीछे हट गई, जिससे बदमाश चेन नहीं लूट सका, फिर बदमाश भाग गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *