YouTube Premium Price Hike: यूट्यूब ने हाल में ही Ad Blockers को बैन करना शुरू कर दिया है. दरअसल, बहुत से लोग YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं. ऐड ब्लॉकर ही नहीं सब्सक्राइबर्स से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अब कंपनी प्रीमियम प्लान्स की कीमत को बढ़ा रही है. आइए जानते हैं किन यूजर्स पर इस प्राइस हाइक का असर होगा.