Bihar News: गोपालगंज में दंपती की मौत के विरोध में सड़क पर बवाल, कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को मारी थी टक्कर


Ruckus on road in protest against death of a couple in Gopalganj, car hit a husband and wife riding a scooty.

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे स्थित डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कार के धक्के से स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर जाम लग जाने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

टक्कर लगते ही पति की मौत हो गई

बताया जाता हैं कि शहर के आर्य नगर वार्ड नंबर 21 मोहल्ले में मृतकों का अपना मकान भी था। वह अपने मकान से शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली जा रहे थे। इस बीच वह जैसे ही थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के समीप पहुंचे कि रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार से एक कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई। इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

 

कार चालक की गिरफ्तारी की मांग

इधर, दंपती की परिजनो में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को शव को लेकर डीएवी स्कूल के पास हादसे की जगह पहुंच गए। सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। लोग कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपने दल बल के साथ थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को खाली कराया। पति पत्नी के एक साथ हुई मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पल भर में एक साथ सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत ने परिवार सहित मोहल्ले वासियों को भी झकझोर कर रख दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *