New Zealand vs Pakistan, World cup 2023, 35th Match – Live Cricket Score, Commentary: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में अफगानिस्तान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ गई है.
न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों के ही आठ-आठ अंक है, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के एक-एक मैच बचे हैं, वहीं अफगानिस्तान को दो मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
A blitz from Fakhar Zaman helped Pakistan stay ahead of New Zealand in a rain-affected encounter ✌
With this win, Pakistan remain in contention for a #CWC23 knockout spot.#NZvPAK pic.twitter.com/QTOvEv0pLi
— ICC (@ICC) November 4, 2023
फखर जमां ने खेली तूफानी शतकीय पारी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 401 रनों का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि बारिश के चलते टारगेट पाकिस्तान को 41 ओवर्स में 342 रनों का कर दिया गया. जब पाकिस्तान ने 25.3 ओवरों में एक विकेट पर 200 रन बनाए थे, तभी फिर से बारिश आ गई. उस समय पाकिस्तान 21 रनों से आगे था.
Advertisement
प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए क्लिक करें
पाकिस्तान की जीत में ओपनर फखर जमां की अहम भूमिका रही. फखर ने 81 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और आठ चौके लगाए. कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. बाबर-फखर के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्हें टिम साउदी ने चलता किया.
रवींद्र ने वर्ल्ड कप में लगाया अपना तीसरा शतक
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 401-6 (50 ओवर्स) का एवरेस्टनुमा स्कोर खड़ा किया था. ओपनिंग करने आए डेवोन कॉन्वे (35) और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप की. इसके न्यूजीलैंड की ओर कप्तान केन विलियमसन (95) और रचिन रवींद्र (108) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.
केन और रचिन ने 180 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. न्यूजीलैंड का जो बल्लेबाज आया उसने पाकिस्ती गेंदबाजों की हवा निकाली. केन और रवींद्र के आउट होने के बाद डेरेल मिचेल (29), मार्क चैपमैन (39), ग्लेन फिलिप्स (41) ने तेज तर्रार पारियां खेलीं. वहीं मिचेल सेंटनर (26) ने भी अंत में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई
पाकिस्तान की ओर से मैच में सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद वसीम रहे. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके. वही शाहीन शाह आफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन लुटा दिए. यह विश्व कप इतिहास में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है. वहीं हसन अली की भी खूब पिटाई हुई. उन्होंने 10 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया. हारिस रऊफ भी पिटाई खाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने तो अपने 10 ओवर में 85 रन दे डाले.
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला विकेट: डेवोन कॉन्वे (35), विकेट-हसन अली, (1-68)
दूसरा विकेट: केन विलियमसन (95), विकेट-इफ्तिखार अहमद (2-248)
तीसरा विकेट: रचिन रवींद्र (108), विकेट- मोहम्मद वसीम (3-261)
चौथा विकेट: डेरिल मिचेल (29), विकेट- हारिस रऊफ (4-318)
पांचवां विकेट: मार्क चैपमैन (39), विकेट- मोहम्मद वसीम (345-5)
छठा विकेट: ग्लेन फिलिप्स (41), विकेट- मोहम्मद वसीम (388-6)
Advertisement
केन विलियमसन की हुई वापसी
पाकिस्तानी टीम में इस मैच के लिए एक अहम बदलाव हुआ, इस मैच से उसामा मीर को बाहर किया गया और और हसन अली की वापसी हुई. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले, मैट हेनरी के स्थान पर ईश सोढ़ी टीम में आए, वहीं विल यंग के स्थान कीवी कप्तान केन की वापसी हुई.
Kane Williamson’s 95 runs today made him the team’s leading @cricketworldcup run scorer. Williamson overtook Stephen Fleming (1075 runs) in top spot. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/sSqcES62Bw #CWC23 pic.twitter.com/xvsdlcTaU4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 4, 2023
रचिन रवींद्र ने जड़ा वर्ल्ड कप में तीसरा शतक
इस विश्व कप में रचिन रवींद्र का तीसरा शतक, उनके पहले विश्व कप संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे अधिक शतक है. वनडे वर्ल्ड कप में रचिन के तीन शतक न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा हैं. न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ियों के नाम विश्व कप में दो-दो शतक हैं.
25 वर्ष की आयु से पहले सर्वाधिक वर्ल्ड कप शतक
3 – रचिन रवींद्र (23 वर्ष, 351 दिन)
2 – सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष, 313 दिन)
न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक
3 – 2023 में रचिन रवींद्र*
2 – 1975 में ग्लेन टर्नर
2 – 2015 में मार्टिन गुप्टिल
2 – 2019 में केन विलियमसन
Advertisement
World Cup and ODI century #3 for Rachin Ravindra! The most @cricketworldcup hundreds by any player for the team. Follow play LIVE in NZ with Sky Sport NZ. LIVE scoring | https://t.co/sSqcES62Bw #CWC23 pic.twitter.com/2ma5KejBOJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 4, 2023
अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन
532 – 2019 में जॉनी बेयरस्टो (11 पारी)
522 – 2023 में रचिन रवींद्र (8 पारी)
474 – बाबर आजम 2019 (8 पारी)
465 – 2019 में बेन स्टोक्स (10 पारी)
अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर
5 – डेविड बून 1987 में
5 – 1999 में राहुल द्रविड़
5 – केविन पीटरसन 2007 में
5 – जोनाथन ट्रॉट 2011 में
5 – 2019 में जेसन रॉय
5 – 2019 में बेन स्टोक्स
5 – 2023 में रचिन रवींद्र*
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (मैच के अनुसार)
50 – शाहीन अफरीदी
59 – वकार यूनिस
60-शोएब अख्तर
65- नवेद-उल-हसन
66 – हसन अली*
67 – उमर गुल
Advertisement
किसी विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक छक्के
18- फखर जमान* (2023)
9- इमरान नजीर (2007)
9- अब्दुल्ला शफीक (2023)
8- इफ्तिखार अहमद (2023)
7- मिस्बाह उल हक (2015)
विश्व कप नैच में पाकिस्तान की ओर से उच्चतम स्कोर
160- इमरान नजीर बनाम जिम्बाब्वे, किंग्स्टन, 2007
131*- मोहम्मद रिजवान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
126*- फखर जमां बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
119*- रमीज़ राजा बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1992
विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
194- सईद अनवर & डब्ल्यू वस्ती बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 1999
194*- फखर जमां & बाबर आजम बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
176- अब्दुल्ला शफीक & एम. रिजवान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
167- रमीज राजा & सलीम मलिक बनाम इंग्लैंड, कराची, 1987
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का हेड टू हेड (वनडे)
कुल मैच 117
पाकिस्तान जीता 61
न्यूजीलैंड जीता 51
टाई 1
बेनतीजा 3