Gurugram News: पुष्य नक्षत्र पर खिला सर्राफा कारोबार, ऑटो मोबाइल बाजार भी हुआ गुलजार




लोगों ने धनतेरस के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग भी कराई

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में शनिवार को साइबर सिटी में लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान सर्राफा, ऑटो मोबाइल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। दुकानदारों का कहना है कि रविवार को भी पुष्य नक्षत्र की खरीदारी जारी रहेगी।

कारोबारियों की माने तो पुष्य नक्षत्र पर बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा। लोगों ने इस शुभ दिन में विशेष रूप से धनतेरस के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग भी कराई। अब धनतेरस एवं दीपावली के दिन बाजार में ऐसी रौनक दिखाई देगी।

श्रीराम ज्वैलर्स के मालिक डाॅ. मनदीप किशोर गोयल ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में लोग सोना-चांदी के आभूषण खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए शनिवार को सर्राफा बाजार में सुबह से रात तक ग्राहकों की रौनक रही। सोना-चांदी महंगे होने के बावजूद शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कारोबार 30 फीसदी तक अधिक रहा। लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों की भी खरीदारी की। विशेष रूप से सोने के हलके जेवर लोगों की पसंद रहे। पुष्य नक्षत्र स्थायी होता है। इसलिए इस नक्षत्र में खरीदी गई कोई भी वस्तु लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करती है। इस नक्षत्र में सोना, चांदी, लोहा, बही खाता, परिधान अन्य उपयोगी वस्तुएं खरीदना और बड़े निवेश करना अत्यंत शुभ माना जाता हैं।

जेवर महल के मालिक दीनानाथ मनचंदा ने बताया कि ग्राहक दुकानों पर ज्वेलरी के मॉडल देखकर एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं। पुष्य नक्षत्र में सोना लेना शुभ माना जाता है। बाजार में अच्छा व्यापार होने की अधिक संभावना है।

—-

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर रही भीड़

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों में भी अच्छी ग्राहकी नजर आई। लोगों ने एलसीडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि जरूरत का सामान खरीदा। साथ ही मोबाइल, लैपटाॅप भी खरीदे गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *