संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 05 Nov 2023 12:25 AM IST
इकदिल (इटावा)। थाना क्षेत्र के मानिकपुर बिसु में मिट्टी के अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर की कार ट्रैक्टर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचकर टीम ने दो ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज किया।
खनन विभाग की टीम शनिवार सुबह तड़के मिट्टी खनन की सूचना पर छापा मारने गई थी। जिसमें खनन विभाग के इंस्पेक्टर की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉली पलट गई। मानिकपुर बिसु प्रधान गोपाल ने बताया कि पंचायत में काम चल रहा है जिस कारण अमृत सरोवर के तालाब से मिट्टी निकाल कर जहां मिट्टी कि जरूरत है वहां पर ट्रैक्टर द्वारा डलवाई जा रही है।
खनन अधिकारी प्रदीप राज ने बताया कि खनन की सूचना मिली थी जिसपर टीम ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज किया गया है। हादसे के बारे में बताया कि अचानक मोड़ आने के कारण चालक आगे से आ रहे ट्रैक्टर को नहीं देख पाया जिससे ट्रॉली से कार टकरा गई। जिस कारण कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया कि जहां कनन हो रहा था वहां पर खनन करने की कोई भी अनुमति नहीं दी गई है।