Amroha News: गन्ने से लदे ट्रक में घुसी कार, उत्तराखंड के दो सगे भाइयों की मौत


संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा

Updated Sun, 05 Nov 2023 01:59 AM IST



रजबपुर(अमरोहा)। सऊदी अरब से लौटे मोहम्मद असलम को लेकर उत्तराखंड के जसपुर अपने घर लौट रहे परिवार की कार नेशनल हाईवे पर गन्रा लदे ट्रक में घुस गई। हादसे में अशरफ (36) और मोहम्मद असलम (40) की मौके पर मौत हो गई। जबकि बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। धमाके के साथ हुई टक्कर के बाद हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अशरफ और मोहम्मद असलम उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर निवासी किसान शमशाद के बेटे थे। मोहम्मद असलम एक साल से सऊदी अरब में नौकरी करते थे। जबकि अशरफ इलेक्ट्रिक के सामान की दुकान चलाते थे। शनिवार को मोहम्मद असलम सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। लिहाजा उनके भाई अशरफ अपनी पत्नी शमा परवीन, असलम की पत्नी अंजुम, असलम का बेटा अदनान, बेटी विलशाद, अशरफ की बेटी शमामन और असलम का साला मोईन कार में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। कार मोईन चला रहा था। दोपहर में सभी लोग दिल्ली और एयरपोर्ट से अपने घर जसपुर जा रहे थे। दोपहर बाद करीब चार बजे जैसे ही उनकी कार रजबपुर थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित अतरासी गांव के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार कार गन्ना लदे ट्रक में पीछे से घुस गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अशरफ और मोहम्मद असलम की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई। राहगीर मौके पर की तरफ दौड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे घायलों को निकालकर अतरासी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *