IND vs SA: ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, जानें आज कैसा होगा पिच का मिजाज


IND vs SA Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 में आज (5 नवंबर) टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में गेंदबाज हावी रहे हैं. फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स दोनों को लगभग बराबर मदद मिली है. आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहने की उम्मीद है.

वैसे, आईपीएल मुकाबलों में यहां खूब रन बरसते देखे गए हैं लेकिन वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में पिच का बर्ताव गेंदबाजों के सपोर्ट में नजर आया है. इन दोनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 230 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. यहां तेज गेंदबाज विकेट लेने में आगे हैं तो इकोनॉमी रेट में स्पिनर्स ज्यादा बेहतर हैं. पिछले मैच में यहां रात के वक्त ओस भी देखी गई थी, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी कुछ आसान नजर आई थी. आज भी पिच से गेंदबाजों को मदद के अच्छे आसार हैं. हालांकि बल्लेबाजों के पास भी यहां मौका होगा.

कैसे रहे हैं मैदान के आंकड़े?
वनडे क्रिकेट में भी इस मैदान का मिला-जुला रूप देखने को मिला है. यहां ज्यादातर गेंदबाज हावी रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों ने भी कभी-कभी खुब रंग जमाया है. यहां हुए 33 मैचों में 8 बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. यहां एक बार 400+ का स्कोर भी बन चुका है. वहीं, 21 बार ऐसा भी हुआ है जब टीमें यहां 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं.

इस मैदान पर पिछले 9 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. हालांकि आज यहां रात में औस गिरने की संभावना देखते हुए चेज़ करने वाली टीम की जीत के ज्यादा चांस होंगे.

भारतीय टीम ने यहां कुल 22 मैच खेले हैं. इनमें उसे 13 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड भी यहां ठीक-ठाक रहा है. प्रोटियाज टीम ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 2 जीत और 2 हार मिली है.

यह भी पढ़ें…

Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अद्भुत रहा टीम इंडिया का अब तक का सफर, पढ़ें सेमीफाइनल तक पहुंचने की पूरी कहानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *