सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
खेलकूद
06:18 pm
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे सुनील नरेन ने रविवार (5 नवंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद ये जानकारी दी है। नरेन लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले थे।
वह आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नरेन ने संन्यास के मौके पर अपने अपने पिता को किया याद
नरेन ने इस मौके पर अपने पिता को लेकर भावुक संदेश लिखा।
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वेस्टइंडीज की ओर से खेलना मेरा हमेशा से सपना रहा था और मैंने इसे पूरा किया। मैं अपने परिवार वालों को खासतौर पर अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मैदान में और बाहर हमेशा मेरा समर्थन किया है और मेरे सपने को साकार किया है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें सम्मानित महसूस करा पाया।’
नरेन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
नरेन ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 65 मैच खेले, जिसमें 26.46 की औसत के साथ कुल 92 विकेट लिए।
उन्होंने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 21.25 की औसत और 6.01 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 52 विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा उन्होंने 6 टेस्ट भी खेले, जिसमें 40.52 की औसत के साथ कुल 21 विकेट चटकाए।