नई दिल्लीः भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिवस पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक देश के लिए समर्पित किया। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 101 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया।
उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाने में कामयाब रही। अगर भारत यह मैच जीत जाती है तो उसकी लगातार 8वीं जीत होगी, जो अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी है। भारतीय टीम ने पहले ही लगातार सात जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है, जो विजय रथ को जारी रखने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी।
विराट कोहली ने इतने शतक कर लिए पूरी
टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाज करते हुए शतक जड़ दिया। कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने 121 गेंदों का सामना कर शानदार तरीके से 101 रन बनाए।
इसके साथ ही वनडे करियर में उनके नाम 49 शतक हो गए। विराट कोहली ने वनडे में शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में लगााया। सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।
सचिन ने 463वनडे में जड़े इतने शतक
भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर के नाम से पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेलकर 44.83 के औसत से 18426 रन बनाने का काम किया। उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए। वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक लगाए। उनके बाद बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 31 शतक नाम है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 23 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्ले ने भी आग उगली, जिन्होंने 87 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। केएल राहुल ज्यादा खास नहीं कर सके, जिन्होंने 7 गेंदों का सामना कर कुल 8 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए।