Chandigarh News: अचानक सामने कार आने पर चालक ने खोया नियंत्रण, सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर




चंडीगढ़। सेक्टर 20/21 चौक पर रविवार रात एक डीजल टैंकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब डीजल से भरा टैंकर चौक की ओर आ रहा था। टैंकर के सामने अचानक से एक कार आ गई, जिसे बचाने के दौरान टैंकर चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। इस कार को महिला चला रही थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर से बह रहे तेल को देख किसी बड़े हादसे की संभावना के चलते टैंकर के एरिया का सुरक्षित कर दिया। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर चौक के आधे रास्ते को बंद कर दिया, ताकि सड़क पर फैले हुए डीजल के चलते कोई और बड़ा हादसा न हो जाए। पलटे टैंकर को सीधा कराकर सड़क से हटवाने के लिए पुलिस की ओर से जेसीबी मंगवा जाने लगी। आलम यह था कि रात 10.30 बजे के करीब हुए हादसे के डेढ़ घंटे बाद देर रात 12 बजे तक टैंकर को हटाने के लिए जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची, न ही स्टेट डिजास्टर की टीम के सदस्य मौजूद थे। गनीमत या रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जाने नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद से टैंकर सवार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

टैंकर से निकल कर सड़क पर बह रहे तेल को देख लोगों ने मारी ब्रेक

हादसे के बाद टैंकर से निकाल कर सड़क पर बह रहे तेल को देख लोग काफी घबरा गए। आलम यह रहा की टैंकर से निकल रहे तेल में आग लगने के खतरे की संभावना के चलते सड़क पर टैंकर पीछे से आ रहे कई वाहन चालक ब्रेक लगाकर खड़े हो गए। दरअसल वाहन चालकों को डर था कि कहीं टैंकर से बह रहे तेल में अचानक से आग न लग जाए और वह उसकी चपेट में न आ जाए। चौक के एक तरफ फैले डीजल की वजह से पूरे चौक पर डीजल की बदबू फैली हुई थी।

डीजल को बोतलों, बाल्टियों और प्लास्टिक की कैन में भरकर ले जाते नजर आए लोग

टैंकर के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के बाद टैंकर में भरा हुआ डीजल सड़क पर बहने लगा। जिसे देख कई लोग डीजल को बाल्टियों में भरकर ले जाते हुए नजर आए। जिसे बाल्टी नहीं मिली तो उन्होंने प्लास्टिक की कैन और बाल्टी में ही डीजल को भरने की कोशिश की। इस मौके पर पुलिस की जिप्सी भी मौजूद रही, लेकिन उन्होंने भी डीजल चोरी को नहीं रोका। लोगों ने पुलिस की भी परवाह नहीं की और वह डीजल ले जाते नजर आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *